त्वेसा, दीक्षा और शुभंकर स्कैंडिनेवियन मिश्रित मास्टर्स में खेलेंगे
By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:48 IST2021-06-09T19:48:40+5:302021-06-09T19:48:40+5:30

त्वेसा, दीक्षा और शुभंकर स्कैंडिनेवियन मिश्रित मास्टर्स में खेलेंगे
गोटेनबर्ग (स्वीडन), नौ जून त्वेसा मलिक,दीक्षा डागर और शुभंकर शर्मा समेत सितारों से सजी भारतीय टीम इस सप्ताह स्कैंडिनेवियन मिश्रित मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लेंगे ।
दस लाख यूरो ईनामी राशि का टूर्नामेंट वाल्डा गोल्फ क्लब पर खेला जायेगा ।
इस टूर्नामेंट में 156 खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें यूरोपीय टूर के 78 और लेडीज यूरोपीय टूर के 78 खिलाड़ी शामिल हैं । पहले दो दौर में दो पुरूष और एक महिला या दो महिला और एक पुरूष साथ में खेलेंगे । दूसरे दौर के बाद शीर्ष 65 खिलाड़ी अगले दौर में प्रवेश करेंगे ।तीसरे और चौथे दौर में भी मिश्रित ग्रुप बनेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।