लाइव न्यूज़ :

टीटीएफआई की ओलंपिक टिकटधारियों के लिए शिविर की योजना, खिलाड़ी निजी अभ्यास के पक्ष में

By भाषा | Updated: June 7, 2021 21:04 IST

Open in App

... भरत शर्मा ...

नयी दिल्ली, सात जून ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों की तैयारी सही दिशा में बढ़ती नहीं दिख रही है क्योंकि जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे बड़े खिलाड़ियों ने 20 जून से सोनीपत में प्रस्तावित अभ्यास शिविर के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश के कई हिस्सों में लागू प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों की तैयारियां पहले से ही प्रभावित हैं। जुलाई-अगस्त में होने वाले ओलंपिक के लिए देश के शीर्ष खिलाड़ी शिविर की जगह अपने व्यक्तिगत कोचों के साथ काम करना पसंद कर रहे हैं। यह हालांकि टीम के नजरिये से अच्छा नहीं है।

इस साल मार्च में चार खिलाड़ियों शरत कमल, जी साथियान, मनिका बत्रा और सुतीर्थ मुखर्जी ने क्वालीफिकेशन हासिल किया था लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने उन्हें व्यक्तिगत अभ्यास तक सीमित कर दिया।

अपने चौथे ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार शरत को डेनमार्क में प्रशिक्षण के लिए वीजा नहीं मिला और इसलिए वह टीम के माहौल में अभ्यास की उम्मीद कर रहे हैं। अगर मनिका अभ्यास के लिए नहीं आती है तो शरत की तैयारी अधूरी रहेगी।

एकल वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीदें नहीं है लेकिन मिश्रित युगल में अच्छा मौका है।

टीटीएफआई के सलाहकार एमपी सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘ तैयारियां आदर्श नहीं रही हैं लेकिन महामारी के बीच आप इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। अब हम 15 दिवसीय शिविर के लिए साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इसे एक-दो दिन में मिल जाना चाहिए।’’

मनिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे टीटीआईएफ कार्यालय से सूचित किया गया है कि मनिका पुणे में अपने कोच के साथ अभ्यास जारी रखना चाहती है। अगर शीर्ष खिलाड़ी शिविर में नहीं आना चाहेंगे तो हम देखेंगे की शिविर की जरूरत भी है या नहीं। हम चाहते है कि सभी खिलाड़ी शिविर में आये।’’

साथियान ने भी पीटीआई-भाषा को बताया कि वह चेन्नई में अभ्यास करना चाहते है।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे कोच (एस रमन) यहां हैं और अनिर्बान घोष मेरा एक अच्छा साथी है। साथ ही इस समय यात्रा करने में भी खतरा है। इसलिए, मैं ओलंपिक के लिए तैयार रहने के लिए यही अभ्यास करना पसंद करूंगा।

पहली बार ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रहे इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ कोविड-19 के कारण हमारी तैयारी आदर्श नहीं रही है लेकिन हमारे पास जो भी समय है, हमें उसका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना है। मैं चेन्नई में अभ्यास को लेकर सहज हूं।’’

सिंह ने कहा, ‘‘ कुल 12 खिलाड़ी और चार सहयोगी सदस्य शिविर का हिस्सा होंगे। खिलाड़ियों ने पहले भी डीपीएस सोनीपत में प्रशिक्षण लिया है, इसलिए वे सुविधा के साथ सहज हैं। शरत शिविर में आना चाहते है देखते है दूसरे खिलाड़ी क्या फैसला करते है।’’

ओलिंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के अलावा अर्चना कामथ, सानिल शेट्टी और मानव ठक्कर समेत भारत के अन्य खिलाड़ी भी सोनीपत में होंगे।

सिंह ने कहा, ‘‘ खिलाड़ियों की 17 जून को यहां पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच होगी और जब 20 जून से शिविर शुरू होगा, तो हर दिन रैपिड एंटिजेन परीक्षण किये जाएंगे।

अपने चौथे ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार शरत को डेनमार्क में प्रशिक्षण के लिए वीजा नहीं मिला और इसलिए वह टीम के माहौल में अभ्यास की उम्मीद कर रहे हैं।

वह और साथियान एकल में प्रतिस्पर्धा करेंगे लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी का ज्यादा ध्यान मनिका के साथ मिश्रित युगल पर है।

मनिका और शरत की जोड़ी ने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीत कर चौंकाया था। इस जोड़ी के पास तोक्यो में भारत के लिए एक और अच्छा परिणाम हासिल करने का मौका होगा।

शरथ ने कहा, ‘‘ मनिका और मैंने क्वालीफायर से पहले और उस दौरान अपने मूवमेंट पर ध्यान दिया। अब हमें मैच में खेलने की स्थिति में बेहतर होने की जरूरत है। कोविड-19 के कारण हमारी तैयारी आदर्श से बहुत दूर रही है लेकिन हमें इस शिविर का सर्वोत्तम उपयोग करने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

क्राइम अलर्टदिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच 7वीं कक्षा की छात्रा से कई महीने तक बलात्कार, 15 वर्षीय पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, 34 वर्षीय आरोपी राजेश अरेस्ट

क्रिकेटIND W vs SL W 1st T20I: विश्व विजेता टीम ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 32 गेंद रहते 08 विकेट से हराकर 05 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, स्मृति मंधाना के 4000 रन पूरे

पूजा पाठPanchang 22 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!