कोविड-19 का सामना करने वाले खिलाड़ियों, कोचों के लिए वित्तीय सहायत की घोषणा की टीटीएफआई ने

By भाषा | Updated: May 21, 2021 18:35 IST2021-05-21T18:35:53+5:302021-05-21T18:35:53+5:30

TTFI announces financial assistance for players, coaches facing Kovid-19 | कोविड-19 का सामना करने वाले खिलाड़ियों, कोचों के लिए वित्तीय सहायत की घोषणा की टीटीएफआई ने

कोविड-19 का सामना करने वाले खिलाड़ियों, कोचों के लिए वित्तीय सहायत की घोषणा की टीटीएफआई ने

नयी दिल्ली, 21 मई भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) ने कोविड-19 से प्रभावित पूर्व और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों और कोचों के लिए शुक्रवार को वित्तीय सहायता की घोषणा की।

इसी हफ्ते हुई टीटीएफआई के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया था।

पूर्व सचिव और टीटीएफआई के सलाहकार एमपी सिंह ने पीटीआई को बताया, ‘‘हम कोविड-19 से प्रभावित सभी भारतीय खिलाड़ियों (शीर्ष 16) की मदद करेंगे। जिसे आक्सीजन की जरूरत है उसे एक लाख, गंभीर रूप से बीमार को दो लाख और निधन की स्थिति में उसके परिवार को तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम से जुड़े रहे सभी कोच भी इस पहल के अंतर्गत आएंगे।’’ सिंह ने कहा, ‘‘यह सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय है और प्रभावित खिलाड़ियों और कोचों के लिए हम कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।’’

कोविड-19 के कारण पिछले दो महीने में दो पूर्व खिलाड़ियों का निधन हो गया है।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुहास कुलकर्णी (68) और अर्जुन पुरस्कार विजेता वी चंद्रशेखर (64) का इस घातक संक्रमण से जूझने के बाद निधन हो गया।

किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने हालांकि अब तक इस महामारी से संक्रमित होने की जानकारी नहीं दी है।

सिंह ने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी से जुड़ी स्थिति में सुधार के बाद टीटीएफआई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम पर काम करना शुरू करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TTFI announces financial assistance for players, coaches facing Kovid-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे