दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड

By भाषा | Updated: December 14, 2021 12:48 IST2021-12-14T12:48:55+5:302021-12-14T12:48:55+5:30

Travis Head of Australia eager to perform aggressively in the second Test as well | दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड

दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर आस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड

एडीलेड, 14 दिसंबर (एपी) तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोट के कारण बाहर होने के बाद आस्ट्रेलिया एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिये विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है जबकि ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में मैन आफ द मैच रहे ट्रेविस हेड ने कहा कि वह अपने घरेलू मैदान पर दूसरे मैच में भी आक्रामक प्रदर्शन को आतुर हैं ।

हेड ने कहा ,‘‘ मुझे रन बनाने का मौका मिला और मैने उसे भुनाया । फिर मौका मिलता है तो मैं फिर वैसा ही करूंगा ।’’

मध्यक्रम के बल्लेबाज ने पुष्टि की कि हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन या माइकल नासिर में से किसी को मौका दिया जायेगा ।

दूसरा टेस्ट बृहस्पतिवार से एडीलेड ओवल पर खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Travis Head of Australia eager to perform aggressively in the second Test as well

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे