नीरज चोपड़ा और साथियों का तुर्की का ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरा निलंबित

By भाषा | Updated: April 22, 2021 22:16 IST2021-04-22T22:16:12+5:302021-04-22T22:16:12+5:30

Training training tour of Turkey suspended by Neeraj Chopra and colleagues suspended | नीरज चोपड़ा और साथियों का तुर्की का ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरा निलंबित

नीरज चोपड़ा और साथियों का तुर्की का ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरा निलंबित

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल ट्रैक एवं फील्ड के एलीट खिलाड़ियों का तुर्की का ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरा ‘निलंबित’ कर दिया गया है क्योंकि उन्हें उस देश में पहुंचने पर 14 दिन के कड़े पृथकवास से गुजरना था।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह उस समूह में शामिल थे जिन्हें इस महीने तुर्की जाना था। इसके लिए पुरुष और महिला धावक भी इस समूह का हिस्सा थे लेकिन दौरे को फिलहाल टाल दिया गया है।

एक विश्वसनीय टीम सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘हमारे खिलाड़ी को तुर्की जाने पर 14 दिन के कड़े पृथकवास से गुजरना था। इसका मतलब था कि उन्हें अपने कमरों से बाहर निकलने की स्वीकृति भी नहीं होती, वे ट्रेनिंग भी नहीं कर सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रतियोगिता का समय है और इस चरण में खिलाड़ी इतने लंबे समय तक आराम नहीं कर सकते। उन्हें ट्रेनिंग करनी होगी इसलिए 14 दिन तक ब्रेक और काफी पैसा खर्च करने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए फिलहाल इस दौरे को निलंबित कर दिया गया है।’’

सूत्र ने कहा कि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ अब चेक गणराज्य में ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरा कराने की योजना बना रहा है।

सूत्र ने कहा, ‘‘हम भाला फेंक के समूह के पांच मई के आसपास चेक गणराज्य जाने और धावकों के 15 मई को जाने की योजना बना रहे हैं। लेकिन यह वीजा मिलने पर निर्भर करेगा।’’

उन्होंने साथ ही बताया कि एनआईएस पटियाला में शिविर में हिस्सा ले रहे सभी 63 ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों और 30 सहयोगी स्टाफ का 19 अप्रैल को किया गया आरटी-पीसीआर परीक्षण का नतीजा नेगेटिव आया है।

इससे पहले एनआईएस में ट्रैक एवं फील्ड के 10 खिलाड़ी और अधिकारी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उनके से किसी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Training training tour of Turkey suspended by Neeraj Chopra and colleagues suspended

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे