बेल और केन के दो-दो गोल से टोटेनहम ने पैलेस को 4-1 से हराया

By भाषा | Updated: March 8, 2021 15:10 IST2021-03-08T15:10:24+5:302021-03-08T15:10:24+5:30

Tottenham beat Palace 4–1 with two goals each from Bell and Kane | बेल और केन के दो-दो गोल से टोटेनहम ने पैलेस को 4-1 से हराया

बेल और केन के दो-दो गोल से टोटेनहम ने पैलेस को 4-1 से हराया

लंदन, आठ मार्च (एपी) गेरेथ बेल और हैरी केन के दो-दो गोल की मदद से टोटेनहम ने क्रिस्टल पैलेस को 4-1 से हराकर प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल मैच में लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

बेल ने 25 और 49वें मिनट में गोल किये और इन दोनों गोल में केन ने उनकी मदद की। केन ने इसके बाद 52वें मिनट में मौका बनाकर टीम की बढ़त को और मजबूत कर दिया। इसके बाद 76वें मिनट में सोन हेयूंग मिन की मदद से उन्होंने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल किया।

मिन और केन की जोड़ी ने इस सत्र में अब तक 14 गोल किये है जो कि नया रिकार्ड है। पिछला रिकार्ड ऐलन शीयरेर और क्रिस सुटॉन के नाम था जिन्होंने ब्लैकबर्न के लिए 1994-95 सत्र में 13 गोल किये थे।

क्रिस्टल पैलेस के लिए एकमात्र गोल क्रिस्चियन बेनटेक ने मध्यांतर से ठीक पहले (45+1 मिनट) किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tottenham beat Palace 4–1 with two goals each from Bell and Kane

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे