शीर्ष वरीय करातसेव अस्ताना ओपन के शुरूआती मैच में हारे
By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:39 IST2021-09-23T17:39:51+5:302021-09-23T17:39:51+5:30

शीर्ष वरीय करातसेव अस्ताना ओपन के शुरूआती मैच में हारे
नूर-सुल्तान (कजाखस्तान), 23 सितंबर (एपी) शीर्ष वरीय अस्लान करातसेव और तीसरे वरीय दुसान लाजोविच दोनों गुरूवार को अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अपने शुरूआती मैचों में हार गये।
इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे करातसेव को फिनलैंड के खिलाड़ी एमिल रूसूवोरी से 6-7, 4-6 से पराजय का सामना करना पड़ा।
वहीं लाजोविच को दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी क्वोन सून-वू ने 7-4, 6-4 से शिकस्त दी।
रूसूवोरी का सामना क्वार्टरफाइनल में आठवें वरीय एलिया इवाशका से होगा जबकि क्वोन सातवें वरीय लास्लो जेरे के सामने होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।