ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

By भाषा | Published: July 29, 2021 06:03 PM2021-07-29T18:03:23+5:302021-07-29T18:03:23+5:30

Tomorrow's schedule for India in Olympic Games | ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

ओलंपिक खेलों में भारत का कल का कार्यक्रम

तोक्यो, 29 जुलाई तोक्यो ओलंपिक में भारत का शुक्रवार का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

तीरंदाजी :

दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा (रूसी ओलंपिक समिति), महिला व्यक्तिगत प्री क्वार्टरफाइनल मैच , सुबह 6 . 00 से

एथलेटिक्स :

अविनाश साबले, पुरूषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज, पहला राउंड हीट 2, सुबह 6 . 17 से

एम पी जाबीर, पुरूषों की 400 मीटर बाधा दौड़, पहला राउंड हीट 5, सुबह 8 . 45 से

दुती चंद, महिलाओं की 100 मीटर, पहला राउंड हीट, सुबह 8 . 45 से

मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले दौड़, पहला राउंड हीट 2, दोपहर 4 . 42 से

बैडमिंटन :

पी वी सिंधू बनाम अकाने यामागुची (जापान) , महिला एकल क्वार्टरफाइनल , दोपहर 1 . 15 से

मुक्केबाजी :

सिमरनजीत कौर बनाम सुदापोर्न सीसोंदी (थाईलैंड), महिला 60 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8 . 18 से

लवलीना बोरगोहेन बनाम निएन चिन चेन (चीनी ताइपे), महिला 69 किलो क्वार्टरफाइनल , सुबह 8. 48 से

घुड़सवारी :

फौवाद मिर्जा , दोपहर दो बजे से

गोल्फ :

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरूषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4 बजे से

हॉकी :

भारत बनाम आयरलैंड , महिला पूल ए मैच , सुबह 8 . 15 बजे से

भारत बनाम जापान , पुरूष पूल ए मैच , दोपहर तीन बजे से

सेलिंग :

केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ

नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेजर रेडियल रेस

विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेजर रेस

निशानेबाजी :

राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5 . 30 बजे से ।

महिलाओं का 25 मीटर पिस्टल फाइनल, सुबह 10 . 30 बजे से।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tomorrow's schedule for India in Olympic Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे