एंडी मरे को हराकर टॉमी पॉल स्टाकहोम ओपन के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: November 12, 2021 12:20 IST2021-11-12T12:20:00+5:302021-11-12T12:20:00+5:30

एंडी मरे को हराकर टॉमी पॉल स्टाकहोम ओपन के सेमीफाइनल में
स्टाकहोम, 12 नवंबर (एपी) टॉमी पॉल ने पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे के वापसी के प्रयास को विफल करते हुए 6-2 3-6 6-3 से जीत दर्ज कर स्टाकहोम ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दो बार के विम्बलडन चैम्पियन मरे की डबल फाल्ट की गलती से पॉल निर्णायक सेट में बढ़त बनाकर जीत हासिल करने में सफल रहे।
पॉल का सामना अब अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से होगा जो डैन इवान्स को 1-6, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे।
इससे पहले फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने बोटिक डि जांडशुल्प पर 6-4 6-3 की जीत से सत्र के पांचवें सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की थी जिसमें उनका सामना गत चैम्पियन डेनिस शापोवालोस से होगा जिन्होंने आर्थर रिंडर्कनेक को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।