टोक्यो ओलंपिकः दीपक पूनिया के कोच की शर्मनाक हरकत, हार के बाद मैच रैफरी पर बोला हमला, लिया ये एक्शन

By अभिषेक पारीक | Published: August 6, 2021 05:01 PM2021-08-06T17:01:16+5:302021-08-06T17:23:40+5:30

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त सजा सुनाई गई है। पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है।

Tokyo Olympics: Shameful act of Deepak Poonia's coach, attack on match referee after defeat | टोक्यो ओलंपिकः दीपक पूनिया के कोच की शर्मनाक हरकत, हार के बाद मैच रैफरी पर बोला हमला, लिया ये एक्शन

दीपक पूनिया। (फाइल फोटो)

Highlightsपहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त सजा सुनाई गई है। दीपक पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव को रैफरी पर हमले के आरोप में टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। पूनिया के मैच हारने के बाद रैफरी से नाराज मोराड गेड्रोव रैफरी के कमरे में पहुंचे और उन पर हमला कर दिया।

भारतीय पहलवान दीपक पूनिया के विदेशी कोच के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सख्त सजा सुनाई गई है। पूनिया के कोच मोराड गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है। आरोप है कि पूनिया के कोच ने मैच के बाद रैफरी पर हमला किया। बता दें कि पूनिया गुरुवार को कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन ने अंतिम 10 सेकेंड में उन्हें पटखनी देकर कांस्य अपने नाम किया। 

मैच के बाद मोराड गेड्रोव रैफरी के कमरे में पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद विश्व कुश्ती निकाय (FILA) की ओर से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) को इसके बारे में जानकारी दी गई। IOC की ओर से अनुशासनात्मक सुनवाई की गई, जिसमें भारतीय कुश्ती महासंघ को भी बुलाया गया। भारतीय कुश्ती महासंघ ने इसके लिए माफी मांगी है। FILA को भारतीय ओलंपिक महासंघ ने बताया कि रूस के मोराड गेड्रोव को टोक्यो ओलंपिक से टर्मिनेट कर दिया गया है। हालांकि FILA ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

यह पहली घटना नहीं है जब मोराड ने ऐसी हरकत की है। पूर्व में भी उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले गेड्रोव ने साल 2004 में एथेंस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हार के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी पर हमला कर दिया था। 

अब IOC ने उनकी मान्यता रद्द कर टोक्यो में भारतीय दल को लिखा है कि उन्हें तुरंत खेल गांव छोड़ने के लिए कहें। जिसके बाद अधिकारियों ने पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बता दें कि गुरुवार के मुकाबले में दीपक का रक्षण शानदार था लेकिन सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किये। इससे पहले 22 साल का भारतीय पहलवान 2-1 से आगे चल रहा था। दीपक अच्छे ड्रा का फायदा उठाकर सेमीफाइनल तक पहुंचे लेकिन अमेरिका के डेविड मौरिस टेलर से सेमीफाइनल में हार गये। उन्होंने इससे पहले नाइजीरिया के एकेरेकेमे एगियोमोर को तकनीकी श्रेष्ठता से और फिर क्वार्टरफाइनल में चीन के जुशेन लिन को 6-3 से हराया था। 

Web Title: Tokyo Olympics: Shameful act of Deepak Poonia's coach, attack on match referee after defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे