ओलंपिक टलने के खर्च को लेकर टोक्यो ओलंपिक आयोजकों और आईओसी में ठनी

By भाषा | Published: April 22, 2020 09:11 AM2020-04-22T09:11:24+5:302020-04-22T09:11:24+5:30

Tokyo Olympics, IOC: कोरोना वायरस महामारी की वजह से ओलंपिक खेलों का आयोजन एक साल तक टलने की लागत को वहन करने को लेकर टोक्यो ओलंपिक आयोजकों और आईओसी में ठनी

Tokyo Olympics, IOC conflict over who pays for unprecedented year-long postponement | ओलंपिक टलने के खर्च को लेकर टोक्यो ओलंपिक आयोजकों और आईओसी में ठनी

टोक्यो ओलंपिक आयोजकों और आईओसी में आयोजन टलने की लागत को वहन करने को लेकर ठनी

Highlightsकोरोना वायरस महामारी की वजह से टोक्यो ओलंपिक खेल 2021 तक हुए स्थगितटोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये खेल स्थगित होने से दो अरब से छह अरब डॉलर के बीच खर्च आयेगा

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के बीच इस बात को लेकर ठन गई है कि एक साल के लिये खेलों को स्थगित करने की लागत कौन वहन करेगा। टोक्यो ओलंपिक के प्रवक्ता मासा तकाया ने कहा कि आयोजन समिति ने आईओसी से उसकी वेबसाइट पर जारी यह बयान हटाने को कहा है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे स्थगन का अधिकांश खर्च उठाने पर राजी हो गए हैं।

जापान में मीडिया रपटों में कहा गया कि कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिये खेल स्थगित होने से दो अरब से छह अरब डॉलर के बीच खर्च आयेगा। तकाया ने 90 मिनट की टेलीकॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘ इस तरह प्रधानमंत्री के हवाले से बयान देना सही नहीं है ।’’

आईओसी ने बार बार पूछे गए सवालों वाले वर्ग में लिखा है कि आबे इस बात को लेकर राजी हो गए हैं कि वह इस अतिरिक्त लागत को वहन करेंगे। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने भी दस दिन पहले एक जर्मन अखबार को दिये इंटरव्यू में यही बात कही थी। 

Web Title: Tokyo Olympics, IOC conflict over who pays for unprecedented year-long postponement

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे