Tokyo Olympics 2020: मनु भाकर और यशस्विनी मेडल की रेस से बाहर, नौकायन में भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2021 07:24 AM2021-07-25T07:24:27+5:302021-07-25T07:39:21+5:30

Tokyo Olympics 2020: मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकी हैं। इसी के साथ दोनों मेडल की रेस से बाहर हो गई हैं।

Tokyo Olympics 2020: Manu Bhaker and Yashaswini in 10 meter air pistol out of medal race | Tokyo Olympics 2020: मनु भाकर और यशस्विनी मेडल की रेस से बाहर, नौकायन में भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलंपिक: मनु भाकर ने किया निराश (फाइल फोटो)

Highlights10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल।10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 53 में से 8 निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाईभारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे

टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत की पदक उम्मीद मानी जा रही निशानेबाज मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल के हाथ निराशा लगी है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में दोनों शूटर जगह नहीं बना सकी हैं। मनु 575 के स्कोर के साथ 12वें और देसवाल 574 स्कोर करके 13वें स्थान पर रहीं। दोनों का ये पहला ओलंपिक है।

10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) में दुनिया की दूसरे नंबर की निशानेबाज 19 वर्ष की मनु ने शुरुआत अच्छी की और लग रहा था कि वह शीर्ष आठ में जगह बना लेंगी लेकिन उनकी पिस्टल में कोई तकनीकी खराबी आने का उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा। पहली सीरिज में 98 स्कोर करने के बाद उन्होंने 95, 94 और 95 स्कोर किया जिससे शीर्ष दस से बाहर हो गई। 

वहीं, दुनिया की नंबर एक निशानेबाज यशस्विनी खराब शुरूआत के बाद दूसरी सीरिज में 98 स्कोर के साथ लौटी थी जिसमें पांच बार उन्होंने 10 स्कोर किया। उनका कुल स्कोर 94, 98, 94, 97, 96, 95 की सीरिज के बाद 574 रहा। 

इस बेहद प्रतिस्पर्धी इस वर्ग में 53 में से शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। शीर्ष पर रही चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं।

नौकायन में सेमीफाइनल में भारत

भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने टोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने 6:51:36 का समय निकाला। अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे । 

शुरुआती 1000 मीटर तक चौथे स्थान पर चल रही इस जोड़ी ने बाद में रफ्तार पकड़कर तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले कल दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6:40:33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी। 

रेपेशाज दौर से टीमों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलता है। इसमें छह में से तीन टीमें सेमीफाइनल में और बाकी तीन क्लासीफिकेशन दौर में चली गई। 

नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स वर्ग में दो खिलाड़ी एक नाव में होते हैं और दो दो चप्पू का इस्तेमाल करते हैं। हर पुरूष प्रतिभागी का अधिकतम वजन 72.5 किलो और औसत वजन 70 किलो होना चाहिये। महिला वर्ग में अधिकतम वजन 59 किलो और औसत 57 किलो होता है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Tokyo Olympics 2020: Manu Bhaker and Yashaswini in 10 meter air pistol out of medal race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे