ठळक मुद्देटोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया।अब नई तारीखों के बारे में वॉलिंटियर्स को व्यक्तिगत तौर पर बताया जाएगा।
टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वॉलिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया, लेकिन दोहराया कि खेलों को कोई खतरा नहीं है। अब नई तारीखों के बारे में वॉलिंटियर्स को व्यक्तिगत तौर पर बताया जाएगा।
टोक्यो 2020 आयोजकों ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के अपने प्रयासों के तहत हम कल का प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। वॉलिंटियर्स को व्यक्तिगत तौर पर नई तारीखों के बारे में बताया जाएगा।’’
इसमें यह भी कहा गया कि 24 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आयोजकों ने कहा, ‘‘हम देखेंगे कि तुरंत क्या बचाव किए जा सकते हैं। लेकिन इसकी गारंटी है कि टोक्यो ओलंपिक समय पर होंगे।’’