थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते

By भाषा | Updated: November 18, 2020 12:29 IST2020-11-18T12:29:58+5:302020-11-18T12:29:58+5:30

Theme defeated Nadal, Sitsipas also won | थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते

थीम ने नडाल को हराया, सितसिपास भी जीते

लंदन, 18 नवंबर (एपी) डोमीनिक थीम ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी जबकि गत चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।

थीम ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नडाल को सीधे सेटों में हराया और फिर जब खाली ओ2 एरेना में शाम को हुए मैच में सितसिपास ने आंद्रे रूबलेव को शिकस्त दी तो उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

थीम ने मंगलवार को हुए मुकाबले में 7-6 7-6 से जीत दर्ज की। जनवरी में आस्ट्रिया के थीम की आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में नडाल पर जीत के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था।

दूसरे मुकाबले में सितसिपास ने रूबलेव को 6-1 4-6 7-6 से हराया। रूबलेव की यह लगातार दूसरी शिकस्त है।

बुधवार को शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच का सामना डेनियल मेदवेदेव से होगा जबकि एलेक्सांद्र ज्वेरेव को डिएगो स्वार्ट्जमैन से भिड़ना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Theme defeated Nadal, Sitsipas also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे