तोक्यो ओलंपिक में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह की गयी

By भाषा | Published: July 14, 2021 12:16 PM2021-07-14T12:16:53+5:302021-07-14T12:16:53+5:30

The number of swearers in the Tokyo Olympics increased from three to six | तोक्यो ओलंपिक में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह की गयी

तोक्यो ओलंपिक में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह की गयी

तोक्यो, 14 नवंबर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा कि लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिये तोक्यो ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में शपथ लेने वालों की संख्या तीन से बढ़ाकर छह कर दी गयी है।

इसके साथ ही शपथ में ‘समावेश और समानता’ शब्दों को शामिल करने के लिये थोड़ा बदलाव भी किया गया है।

ओलंपिक शपथ सभी प्रतिभागियों की तरफ से मेजबान देश का एक खिलाड़ी लेता है। इस समारोह में एक कोच और एक जज भी शामिल होता है।

जापान में इस बार इनमें से प्रत्येक समूह से एक पुरुष और एक महिला शपथ लेगी। ओलंपिक में 1920 से ही शपथ लेने का प्रचलन रहा है। इस बार ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे।

आईओसी ने बयान में कहा, ‘‘शपथ लेने वालों में लिंग समानता ओलंपिक चार्टर के अनुसार खेलों में सभी स्तर पर महिलाओं को बढ़ावा देने के आईओसी और आयोजन समिति के कई फैसलों और प्रतिबद्धताओं में से एक है। ’’

शपथ की शुरुआती पंक्ति में दो नये शब्द ‘समावेश और समानता’ जोड़े गये हैं। आईओसी के एथलीट आयोग की सिफारिश पर शपथ में ये दो नये शब्द जोड़े गये हैं। आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने अप्रैल 2021 में इन सिफारिशों को मंजूरी दी थी।

आईओसी कार्यकारी बोर्ड के फैसले के बाद सभी भागीदार देशों को इस बार उदघाटन समारोह में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी को ध्वजवाहक बनाने की अनुमति दी गयी है।

भारत ने महिला मुक्केबाज एम सी मेरीकोम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को उद्घाटन समारोह के लिये ध्वजवाहक चुना है। आठ अगस्त को होने वाले समापन समारोह में पहलवान बजरंग पूनिया ध्वजवाहक होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of swearers in the Tokyo Olympics increased from three to six

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे