टोक्यो ओलंपिक: वंदना की हैट्रिक से भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

By भाषा | Updated: July 31, 2021 13:00 IST2021-07-31T10:57:37+5:302021-07-31T13:00:03+5:30

भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से मात दी। वंदना कटारिया ओलंपिक इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

The Indian women's hockey team kept the hopes of the last eight alive after beating South Africa | टोक्यो ओलंपिक: वंदना की हैट्रिक से भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीदें कायम

टोक्यो ओलंपिक: महिला हॉकी टीम की क्वॉर्टर फाइनल की उम्मीद कायम (फोटो-एएनआई)

Highlightsवंदना कटारिया ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया और भारतीय टीम की जीत पक्की की।अब ब्रिटेन ग्रुप-ए के आखिरी पूल मैच में आयरलैंड को हरा दे या ड्रॉ खेले तो भारतीय टीम अंतिम आठ में पहुंच जाएगी।वंदना ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

टोक्यो: स्ट्राइकर वंदना कटारिया की ऐतिहासिक हैट्रिक के दम पर भारत ने ‘करो या मरो’ के मुकाबले में निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4 -3 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी है । वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया। वह ओलंपिक के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई।

नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा । दक्षिण अफ्रीका के लिये टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे । भारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की । भारतीय खेमे को अब दुआ करनी होगी कि ब्रिटेन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में आयरलैंड को हरा दे या ड्रॉ खेले। हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी।

वंदना ने खोला भारत के लिए गोल का खाता

भारत को स्पर्धा में बने रहने के लिये हर हालत में यह मैच जीतना था। भारतीयों ने पहले मिनट से ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। मैच के पहले दो मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा।

भारत का खाता चौथे मिनट में वंदना ने खोला । दाहिने फ्लैंक से नवनीत कौर के बनाये मूव पर करीब से गेंद लेकर उन्होंने यह गोल किया ।इसके बाद भी भारतीयों ने दबाव बनाये रखा और दक्षिण अफ्रीका के गोल पर कई हमले बोले। पहले क्वार्टर के आखिरी पलों में हालांकि ग्लास्बी के गोल पर दक्षिण अफ्रीका ने बराबरी की।

दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में वंदना ने फिर भारत को बढत दिलाई और पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। भारत को इस क्वार्टर में तीन मौके और मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। पहले क्वार्टर की ही तरह भारत ने हाफ टाइम से ठीक पहले बढत गंवा दी।

हंटर ने अपनी टीम कोमिले पहले पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल किया। दूसरे हाफ में नेहा ने दूसरे ही मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर पर लिये गए वेरिएशन पर गोल दागा। एक बार फिर मराइस के गोल पर दक्षिण अफीका ने बराबरी की । भारत के लिये चौथा गोल 49वें मिनटमें वंदना ने किया।

Web Title: The Indian women's hockey team kept the hopes of the last eight alive after beating South Africa

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे