मैकग्रा से पहली चीज शांतचित बने रहना सीखा था : प्रसिद्ध

By भाषा | Updated: March 25, 2021 22:31 IST2021-03-25T22:31:42+5:302021-03-25T22:31:42+5:30

The first thing McGraw learned was to stay calm: Famous | मैकग्रा से पहली चीज शांतचित बने रहना सीखा था : प्रसिद्ध

मैकग्रा से पहली चीज शांतचित बने रहना सीखा था : प्रसिद्ध

पुणे, 25 मार्च प्रसिद्ध कृष्णा जब एमआरएफ पेस फाउंडेशन में गये तो वहां उन पर ग्लेन मैकग्रा का प्रभाव पड़ना स्वाभाविक था और इस तेज गेंदबाज ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज से पहली चीज शांतचित बने रहना सीखा।

कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ही इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट लिये जिससे भारत यह मैच 66 रन से जीतने में सफल रहा।

प्रसिद्ध ने दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर कोलकाता नाइटराइडर्स की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैंने सबसे पहली और महत्वपूर्ण चीज जो समझी वह यह थी वह (मैकग्रा) बेहद शांतचित व्यक्ति हैं और वह परिस्थितियों से कभी उत्साहित या अभिभूत नहीं होते हैं। ’’

प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह पहली चीज मैंने उनसे सीखी क्योंकि एक गेंदबाज के लिये यह बेहद महत्वपूर्ण पहलू होता है। यह सबसे महत्वपूर्ण होता है कि हम शांतचित बने रहें। इसके अलावा वह निरंतरता पर लगातार बात करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first thing McGraw learned was to stay calm: Famous

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे