टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

By भाषा | Updated: July 16, 2021 10:15 IST2021-07-16T10:15:15+5:302021-07-16T10:15:15+5:30

tennis player de minaur out of olympics due to corona infection | टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

टेनिस खिलाड़ी डि मिनाउर कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक से बाहर

तोक्यो, 16 जुलाई (एपी) आस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एलेक्स डि मिनाउर कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं ।

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के दल प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने मीडिया को बताया कि मिनाउर इस घटना से बहुत दुखी हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी एलेक्स के लिये दुखी हैं । ओलंपिक में आस्ट्रेलिया के लिये खेलना बचपन से उसका सपना था ।’’

विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज मिनाउर को एकल और युगल दोनों वर्ग में खेलना था । अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके जोड़ीदार जॉन पीयर्स की टीम में जगह रहेगी या नहीं ।

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सिडनी में जारी एक बयान में कहा ,‘‘ एलेक्स ने तोक्यो जाने से 96 और 72 घंटे पहले भी कोरोना टेस्ट कराया था लेकिन दोनों नतीजे पॉजिटिव निकले ।’’

मिनाउर को स्पेन से तोक्यो जाना था । चेस्टरमैन ने कहा कि विम्बलडन के दौरान उनका टेस्ट नेगेटिव आया था और उसके बाद से कोई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनके संपर्क में नहीं है । आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: tennis player de minaur out of olympics due to corona infection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे