साल के दूसरे चरण में हो सकता है टाटा ओपन, एटीपी के संपर्क में हैं आयोजक

By भाषा | Updated: December 20, 2020 13:47 IST2020-12-20T13:47:12+5:302020-12-20T13:47:12+5:30

Tata Open may be in second phase of year, organizers are in touch with ATP | साल के दूसरे चरण में हो सकता है टाटा ओपन, एटीपी के संपर्क में हैं आयोजक

साल के दूसरे चरण में हो सकता है टाटा ओपन, एटीपी के संपर्क में हैं आयोजक

पुणे, 20 दिसंबर कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल आस्ट्रेलियाई ओपन के कार्यक्रम में बदलाव से टाटा ओपन महाराष्ट्र के आयोजकों को साल के अंतिम छह महीनों में टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनानी पड़ रही है।

महामारी के कारण एटीपी सत्र के शुरुआत में व्यवधान पड़ा है। अमूमन जनवरी में आयोजित किया जाने वाला आस्ट्रेलियाई ओपन अब आठ से 21 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट टाटा ओपन महाराष्ट्र हर साल फरवरी में आयोजित किया जाता है लेकिन अब आयोजक कैलैंडर के अंतिम छह महीनों की संभावित तिथियों को लेकर एटीपी से बात कर रहे हैं।

रविवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं और उनकी कैलेंडर के अंतिम छह महीनों में संभावित तिथियों को लेकर पुरुष पेशेवर टेनिस की संचालन संस्था एटीपी से बात चल रही है। ’’

टूर्नामेंट का नया कार्यक्रम तैयार होने पर आयोजकों को जैव सुरक्षित वातावरण तैयार करने तथ खिलाड़ियों और हितधारकों के हितों में अपनी योजनाएं लागू करने का समय मिल जाएगा।

पिछली बार टाटा ओपन महाराष्ट्र में चेक गणराज्य के जिरी वास्ले ने एकल खिताब जीता था जबकि आंद्रे गोरानसन और क्रिस्टोफर रंगकाट युगल चैंपियन बने थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Open may be in second phase of year, organizers are in touch with ATP

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे