एलपीएल से पहले तनवीर, रविंदरपाल कोविड पॉजिटिव पाए गए

By भाषा | Updated: November 20, 2020 17:01 IST2020-11-20T17:01:09+5:302020-11-20T17:01:09+5:30

Tanveer, Ravinderpal Kovid found positive before LPL | एलपीएल से पहले तनवीर, रविंदरपाल कोविड पॉजिटिव पाए गए

एलपीएल से पहले तनवीर, रविंदरपाल कोविड पॉजिटिव पाए गए

कोलंबो, 20 नवंबर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर और कनाडा के बल्लेबाज रविंदरपाल सिंह 26 नवंबर से शुरू हो रही पहली लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं जिससे आयोजकों को एक और झटका लगा है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार कैंडी टस्कर्स टीम का हिस्सा तनवीर और कोलंबो किंग्स के रविंदरपाल टी20 टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका पहुंचने पर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए।

पाकिस्तान के ही वहाब रियाज और इंग्लैंड के लियाम प्लंकेट के हटने पर तनवीर को विकल्प के तौर पर जगह दी गई थी।

तनवीर और रविंदरपाल कम से कम दो हफ्ते के लिए बाहर हो गए हैं।

टस्कर्स के कोच हसन तिलकरत्ने ने कहा कि उन्हें तनवीर की जगह लेने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी की जरूरत होगी।

श्रीलंका के इस पूर्व बल्लेबाज ने वेबसाइट से कहा, ‘‘हमें फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करनी होगी और तनवीर की जगह लेने के लिए किसी को ढूंढना होगा।’’

एलपीएल आयोजकों को इससे पहले लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के हटने से झटका लगा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tanveer, Ravinderpal Kovid found positive before LPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे