टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे
By भाषा | Updated: July 25, 2021 11:54 IST2021-07-25T11:54:07+5:302021-07-25T11:54:07+5:30

टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान दूसरे दौर का मुकाबला हारे
तोक्यो, 25 जुलाई भारत के ज्ञानशेखरन साथियान तोक्यो ओलंपिक की टेबल टेनिस स्पर्धा के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में हांगकांग के लाम सियू हांग से सात गेम के करीबी मुकाबले में हार गए ।
पहले गेम में पिछड़ने के बाद साथियान ने वापसी की लेकिन उस लय को कायम नहीं रख सके । लियाम ने उन्हें 11 . 7, 7 . 11, 4 . 11, 5 . 11, 11 . 9, 12 . 10, 11 . 6 से हराया ।
अपना पहला ओलंपिक खेल रहे साथियान का इससे पहले लियाम के खिलाफ रिकॉर्ड 2 . 0 का था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।