टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये एक लाख रूपये दिये

By भाषा | Updated: May 14, 2021 17:09 IST2021-05-14T17:09:31+5:302021-05-14T17:09:31+5:30

Table tennis player Sathiyan gave one lakh rupees for campaign against Corona | टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये एक लाख रूपये दिये

टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान ने कोरोना के खिलाफ अभियान के लिये एक लाख रूपये दिये

चेन्नई, 14 मई भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफलड़ाई में वह तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये देंगे ।

उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ देश में जो कुछ हो रहा है , उसे देखकर दिल दहल गया है । लोग इतनी परेशानी में हैं और रोज एक परिजन को खो रहे हैं । यह एक दूसरे की मदद करने का समय है। मैं तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये दे रहा हूं ।’’

उन्होंने सभी से यथासंभव मदद की अपील की ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि कोरोना की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई हम जीत जायेंगे ।’’

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके साथियान ने पिछले साल भी केंद्र और प्रदेश सरकार को सवा लाख रूपये दान दिये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Table tennis player Sathiyan gave one lakh rupees for campaign against Corona

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे