नौ की बजाय पांच शहरों में हो सकता है टी20 विश्व कप, यूएई में कराने की सोचना जल्दबाजी : बीसीसीआई

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:43 IST2021-04-30T18:43:13+5:302021-04-30T18:43:13+5:30

T20 World Cup may be held in five cities instead of nine; it is too early to think in UAE: BCCI | नौ की बजाय पांच शहरों में हो सकता है टी20 विश्व कप, यूएई में कराने की सोचना जल्दबाजी : बीसीसीआई

नौ की बजाय पांच शहरों में हो सकता है टी20 विश्व कप, यूएई में कराने की सोचना जल्दबाजी : बीसीसीआई

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल भारत में बढते कोरोना मामलों के बीच बीसीसीआई को यकीन है कि टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में ही होगा हालांकि इसे नौ की बजाय पांच शहरों में कराया जा सकता है ।

परंपरा यही है कि आईसीसी बैकअप में विकल्प तैयार रखता है और पिछले एक साल से वह विकल्प यूएई है ।

आईपीएल इस समय बायो बबल में हो रहा है लेकिन बीसीसीआई के सामने असल चुनौती टी20 विश्व कप प्रतिकूल परिस्थितियों में कराने की है ।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,‘‘ हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का समय है और लोगों को टीके मिल रहे हैं तो विश्व कप भारत में ही होगा । यह हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो ।’’

आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो बबल का जायजा लेना था लेकिन भारत यात्रा पर लगे प्रतिबंध के कारण दौरा स्थगित करना पड़ा ।

अधिकारी ने कहा ,‘‘ उस टीम को इस सप्ताह आना था लेकिन यात्रा प्रतिबंध लागू होने से वे बाद में आयेंगे ।’’

बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मलहोत्रा ने शुक्रवार को बीबीसी से कहा था कि यूएई विकल्प रखा गया है ।

बोर्ड के अधिकारी ने हालांकि कहा कि परंपरा के तहत यूएई हमेशा दूसरा विकल्प रहता ही है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ आईसीसी टूर्नामेंटों के लिये हमेशा एक विकल्प रहता है और पिछले साल आईसीसी की बैठक में तय होने के बाद यूएई विकल्प है । धीरज ने जो कहा, उसमें कुछ नया नहीं है । अगर अगले पांच महीने में हालात समान रहते हैं तो दूसरी योजना तैयार रखनी होगी ।’’

श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी20 विश्व कप तीन या चार शहरों में ही होता है लेकिन भारत में बोर्ड की राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं है ।

विश्व कप 2011 और टी20 विश्व कप 2016 के आयोजन से जुड़े रहे बोर्ड के अधिकारी ने कहा ,‘‘यहां बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरूण धूमल का शहर (धर्मशाला) है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा मुंबई, चेन्नई , दिल्ली, बेंगलोर और हैदराबाद तो हैं ही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: T20 World Cup may be held in five cities instead of nine; it is too early to think in UAE: BCCI

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे