स्विस ओपन: सिंधू सेमीफाइनल में ; प्रणीत, जयराम और सात्विक एवं अश्विनी को जोड़ी बाहर

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:37 IST2021-03-05T22:37:14+5:302021-03-05T22:37:14+5:30

Swiss Open: Sindhu in semi-finals; Praneeth, Jayaram and Satwik and Ashwini pair out | स्विस ओपन: सिंधू सेमीफाइनल में ; प्रणीत, जयराम और सात्विक एवं अश्विनी को जोड़ी बाहर

स्विस ओपन: सिंधू सेमीफाइनल में ; प्रणीत, जयराम और सात्विक एवं अश्विनी को जोड़ी बाहर

बासेल पांच मार्च ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की पांचवीं वरीयता प्राप्त बुसानन ओंगबामरूंगफान को शिकस्त दी जबकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

सिंधू ने लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले को 21-16, 23-21 से अपने नाम किया। सेमीफाइनल में उनका सामना डेनमार्क की चौथी वरीयता प्राप्त मिया ब्लिचफेल्ड्ट से होगा।

ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीद लगाये भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को मलेशिया के ली जी जिया से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा।

पिछले सत्र के उपविजेता प्रणीत 45 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 14-21 17-21 से हार गये।

अजय जयराम को अंतिम आठ के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसर्न ने एक तरफा मुकाबले में 21-9, 21-6 से हराया।

इससे पहले सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में मलेशिया की पांचवी वरीयता प्राप्त तान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की जोड़ी से 17-21 21-16 8-21 से हार गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swiss Open: Sindhu in semi-finals; Praneeth, Jayaram and Satwik and Ashwini pair out

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे