पैरों में छह-छह अंगुलियों से होती थी स्वप्ना बर्मन को दिक्कत, आखिरकार इस कंपनी ने जूते बना कर दी मुश्किल दूर

By भाषा | Updated: March 8, 2019 18:28 IST2019-03-08T18:28:45+5:302019-03-08T18:28:45+5:30

कंपनी इस विशेष जूते के निर्माण के लिए स्वप्ना को जर्मनी के हेरजोगेनाहुराच स्थित प्रयोगशाला लेकर गया था। एडिडास के भारत में ब्रांड विपणन शरद सिंगला ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह विशेष तरह की चुनौती थी और एडिडास को स्वप्ना को खास जूते मुहैया करने पर गर्व है।

Swapna Barman gets customised shoes for her 12-toed feet | पैरों में छह-छह अंगुलियों से होती थी स्वप्ना बर्मन को दिक्कत, आखिरकार इस कंपनी ने जूते बना कर दी मुश्किल दूर

पैरों में छह-छह अंगुलियों से होती थी स्वप्ना बर्मन को दिक्कत, आखिरकार इस कंपनी ने जूते बना कर दी मुश्किल दूर

एशियाई खेलों में हेप्टाथलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन को छह-छह अंगुली वाले पैरों के अनुकूल जूते दिये गये। खेल परिधान बनाने वाली जर्मनी की कंपनी एडिडास ने स्वप्ना को ये जूते दिए। दोनों पैरों में छह-छह अंगुली होने के कारण स्वप्ना को नियमित जूते में दौड़ने में परेशानी होती है।

स्वप्ना ने कहा, ‘‘ मुझे इन जूतों के मिलने से काफी खुशी है। मैंने इसमें अभ्यास शुरू कर दिया है और मुझे पता है कि अब मैं अपने दर्द की परवाह किये बिना अपने प्रशिक्षण पर ध्यान दे सकती हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगी और देश के लिए पदक जीतने के अपने लक्ष्य पर काम करूंगी। ’’

एडिडास इस विशेष जूते के निर्माण के लिए स्वप्ना को जर्मनी के हेरजोगेनाहुराच स्थित प्रयोगशाला लेकर गया था। एडिडास के भारत में ब्रांड विपणन शरद सिंगला ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह विशेष तरह की चुनौती थी और एडिडास को स्वप्ना को खास जूते मुहैया करने पर गर्व है। इससे उन्हें हेप्टाथलॉन के सातों स्पर्धाओं में मदद मिलेगी।’’ स्वप्ना के अलावा एडिडास ने हाल ही में हिमा दास और निकहत जरीन से भी करार किया है।

Web Title: Swapna Barman gets customised shoes for her 12-toed feet

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे