सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

By भाषा | Updated: April 6, 2021 21:56 IST2021-04-06T21:56:27+5:302021-04-06T21:56:27+5:30

Sumit Nagal loses in first round of ATP competition in Italy | सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

कैगलियारी (इटली), छह अप्रैल भारत के सुमित नागल मंगलवार को यहां तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक से हारकर एटीपी 250 सारडेगना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गये।

विश्व में 136वें नंबर के नागल और 124वें नंबर के कोवालिक दोनों ही क्वालीफाईंग दौर के जरिये मुख्य ड्रा में पहुंचे थे। स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने दो घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

नागल ने इससे पहले क्वालीफाईंग दौर के अपने दोनों मैच सीधे सेटों में जीते थे। क्वालीफायर के दूसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के मैक्सिम जांवियर को 6-2, 6-1 से हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था।

इससे पहले उन्होंने पहले क्वालीफाईंग दौर में स्थानीय खिलाड़ी आंद्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से पराजित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sumit Nagal loses in first round of ATP competition in Italy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे