सुमारिवाला ने कहा, नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक ने मानसिक रूप से राहत दी

By भाषा | Published: August 18, 2021 10:50 PM2021-08-18T22:50:04+5:302021-08-18T22:50:04+5:30

Sumariwala said Neeraj Chopra's gold medal gave him mental relief | सुमारिवाला ने कहा, नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक ने मानसिक रूप से राहत दी

सुमारिवाला ने कहा, नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक ने मानसिक रूप से राहत दी

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने बुधवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में नीरज चोपड़ा के एतिहासिक स्वर्ण पदक ने देश के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों को मानसिक रूप से राहत पहुंचाई है।एएफआई प्रमुख ने कहा कि खेल के सबसे बड़े मंच पर अपनी उपलब्धि से चोपड़ा ने दुनिया को दिखा दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है और भारत में भविष्य में और अधिक चैंपियन तैयार करने की क्षमता है।चोपड़ा ने इस महीने संपन्न हुए तोक्यो खेलों के दौरान ओलंपिक में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा। बुधवार को नैरोबी में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद सुमारिवाला ने कहा, ‘‘एथलीटों का मार्गदर्शन करने और उन्हें आगे का रास्ता दिखाने के लिए महासंघ है। नीरज के स्वर्ण पदक ने रास्ता दिखाया है कि यह संभव है। उसने मानसिक बाधा दूर की है और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि काफी नतीजे मिलेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘नीरज ने रास्ता दिखाया है, हिमा (दास) ने रास्ता दिखाया है और यह सबूत है कि हम नए भारत के रूप मं उभर रहे हैं।’’भरत, प्रिया, सुम्मी और कपिल की चार गुणा 400 मीटर मिश्रित टीम ने तीन मिनट 20.60 सेकेंड के साथ नैरोबी में अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता।सुमारिवाला ने कहा कि अंडर 20 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक एथलेटिक्स में भारत की बेंच स्ट्रैंथ को दर्शाता है।एफआई अध्यक्ष ने प्रतियोगिता के पहले दिन रिले टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे और प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sumariwala said Neeraj Chopra's gold medal gave him mental relief

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tokyo