सुधाशु मित्तल फिर से भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष चुने गये

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:51 IST2021-07-05T16:51:37+5:302021-07-05T16:51:37+5:30

Sudhashu Mittal re-elected President of Kho Kho Federation of India | सुधाशु मित्तल फिर से भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष चुने गये

सुधाशु मित्तल फिर से भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष चुने गये

नयी दिल्ली, पांच जुलाई सुधांशु मित्तल को सोमवार को यहां भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) का फिर से अध्यक्ष जबकि महेंद्र सिंह त्यागी को महासचिव चुना गया।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुरेंद्र कुमार भुटियानी कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे। केकेएफआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में 2021 से 2025 के लिये सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।

उत्तराखंड उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश टंडन की देखरेख में चुनाव संपन्न कराये गये। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष अनिल खन्ना आईओए की तरफ से पर्यवेक्षक के रूप में एजीएम में उपस्थित थे।

मित्तल आईओए के भी उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने भारत के स्वदेशी खेल खो खो को एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में शामिल करने के प्रयासों के बारे में भी बताया।

मित्तल ने कहा, ‘‘खो खो को एशियाई खेलों के साथ ओलंपिक खेलों में शामिल करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों, प्रतियोगिताओं और सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sudhashu Mittal re-elected President of Kho Kho Federation of India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे