युवेंटस की संघर्षपूर्ण जीत, चोटिल हुए डायबाला

By भाषा | Updated: September 27, 2021 11:05 IST2021-09-27T11:05:57+5:302021-09-27T11:05:57+5:30

Struggle win for Juventus, Dybala injured | युवेंटस की संघर्षपूर्ण जीत, चोटिल हुए डायबाला

युवेंटस की संघर्षपूर्ण जीत, चोटिल हुए डायबाला

मिलान, 27 सितंबर (एपी) सैंपडोरिया के खिलाफ सीरि ए फुटबॉल मुकाबले में 3 . 2 से मिली संघर्षपूर्ण जीत में युवेंटस के लिये गोल करने वाले स्ट्राइकर पाउलो डायबाला चोटिल होने के बाद रोते हुए मैदान से निकले ।

कुछ सालों से लगातार फिटनेस समस्याओं के शिकार डायबाला को इस मैच में फिर चोट लगी । वह चल नहीं पा रहे थे और साथी खिलाड़ियों का सहारा लेना पड़ा ।

युवेंटस के कोच मासिमिलानो अलेग्री ने मैच के बाद कहा कि डायबाला और अलवारो मोराटा चेलसी के खिलाफ बुधवार को चैम्पियंस लीग का मैच और शनिवार को सीरि ए में तोरिनो के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे ।

युवेंटस के लिये डायबाला के अलावा लियोनार्डो बोनुची और मैनुअल लोकेटली ने गोल दागे । वहीं सैंपडोरिया के लिये माया योशिडा और अंतोनियो कैंड्रेवा ने गोल किये ।

अन्य मैचों में रोमा को लाजियो ने 3 . 2 से हराया । वहीं सालेरनिताना को सासुओलो ने 1 . 0 से मात दी और एम्पोली ने बोलोग्ना को 4 . 2 से हराया । शीर्ष पर काबिज नपोली ने कैगलियारी को 2 . 0 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Struggle win for Juventus, Dybala injured

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे