न्यूयॉर्क, 13 सितंबर (एपी) आस्ट्रेलिया की सैम स्टोसुर और चीन की झांग शुआइ ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया जो साथ में उनका दूसरा खिताब है ।
दोनों ने करीब दो घंटे चले मुकाबले में अमेरिका की कोको गॉ और कैटी मैकनैली को 6 . 3, 3 . 6, 6 . 3 से हराया ।
स्टोसुर और शुआइ ने इससे पहले 2019 में आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था ।
स्टोसुर ने 2005 में अमेरिकी ओपन युगल और 2011 में सेरेना विलियम्स को हराकर एकल खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।