स्टिमक ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिये कतर को शुक्रिया कहा

By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:04 IST2021-05-29T15:04:42+5:302021-05-29T15:04:42+5:30

Stimac thanks Qatar for allowing Indian players to train | स्टिमक ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिये कतर को शुक्रिया कहा

स्टिमक ने भारतीय खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की अनुमति देने के लिये कतर को शुक्रिया कहा

नयी दिल्ली, 29 मई भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने विश्व कप और एशियाई कप क्वालीफायर से पहले अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने की अनुमति देने के लिये कतर सरकार और उनके फुटबॉल संघ को शुक्रिया कहा है।

भारत को तीन जून को एशियाई चैम्पियन कतर से खेलना है जिसके बाद उसकी भिड़ंत सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान से होगी।

स्टिमक ने कहा, ‘‘यह मुश्किल समय है और सुरक्षा के लिये काफी दिशानिर्देश बनाये गये हैं जिनका हम पालन कर रहे हैं। ’’

कोच ने कहा, ‘‘मैं कतर सरकार को बड़ा शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में हमें दोहा में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी और कतर फुटबॉल संघ का भी जो ऐसे मुश्किल समय में हमारी मेजबानी कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कतर फीफा विश्व कप 2022 की मेजबानी करेगा और हम सभी जानते हैं कि उनके पास यहां फुटबॉल टीमों के लिये कुछ शानदार सुविधायें हैं। ’’

विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी भारतीय टीम चीन में होने वाले 2023 एशियाई कप के लिये क्वालीफाई करने का लक्ष्य बनाये होगी।

स्टिमक को आगामी मैचों में टीम के अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिये कुछ भी अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है। वे काफी पेशेवर हैं और मुझे उनका मनोबल बढ़ाने में कोई समस्या नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stimac thanks Qatar for allowing Indian players to train

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे