श्रीकांत और सात्विक-अश्विनी की जोड़ी स्विस ओपन के दूसरे दौर में

By भाषा | Published: March 3, 2021 07:34 PM2021-03-03T19:34:10+5:302021-03-03T19:34:10+5:30

Srikanth and Satwik-Ashwini pair in second round of Swiss Open | श्रीकांत और सात्विक-अश्विनी की जोड़ी स्विस ओपन के दूसरे दौर में

श्रीकांत और सात्विक-अश्विनी की जोड़ी स्विस ओपन के दूसरे दौर में

बासेल, तीन मार्च शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां हमवतन समीर वर्मा की चुनौती समाप्त करते हुए स्विस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में अपना अभियान जीत से शुरू किया।

चौथे वरीय श्रीकांत ने 2015 में यह खिताब जीता था, उन्होंने पुरूष एकल के शुरूआती दौर के मैच में एक घंटे से थोड़ा ज्यादा समय तक चले कड़े मुकाबले में 2018 के विजेता समीर को 18-21 21-18 21-11 से शिकस्त दी।

अब दुनिया के 13वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का सामना राउंड 16 में फ्रांस के थॉमस रूक्सेल से होगा जिन्होंने कनाडा के जियाडोंग शेंग को पहले दौर में 21-18 21-14 से हराया।

सौरभ वर्मा ने भी पहले दौर में जीत हासिल की, उन्होंने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन किर्चमायर को 21-19 21-18 से शिकस्त दी और अब वह थाईलैंड के आठवें वरीय कुनलावुत वितिदसर्ण के भिड़ेंगे।

पुरूष एकल के पहले दौर में हालांकि एच एस प्रणय को फ्रांस के मार्क कालीजोऊ से 19-21 21-9 17-21 से हार मिली।

बीती रात सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ने शुरूआती दौर में इंडोनेशिया के हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमैनुअल विदजाजा की दूसरी वरीय और विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर की जोड़ी को 21-18 21-10 से हराकर उलटफेर किया।

पिछले एक महीने से नये विदेशी कोच माथियास बो के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही सात्विक और अश्विनी की जोड़ी की भिड़ंत अब एक अन्य इंडोनेशियाई जोड़ी - रिनोव रिवाल्डी और पिठा हैनिंगटायस मेंटारी - से होगी।

सात्विक और चिराग शेट्टी की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पुरूष युगल में पहले दौर का मुकाबला जीत लिया। उन्होंने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमले और मैथ्यू ग्रिमले को 21-18 19-21 21-16 से मात दी।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि इंग्लैंड के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 39 मिनट में 18-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

स्विस ओपन ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये बढ़ाये गये समय का पहला टूर्नामेंट है जिसे 15 जून तक बढ़ाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikanth and Satwik-Ashwini pair in second round of Swiss Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे