श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरूआत

By भाषा | Updated: October 19, 2021 15:19 IST2021-10-19T15:19:03+5:302021-10-19T15:19:03+5:30

Srikanth and Sameer have a good start at Denmark Open | श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरूआत

श्रीकांत और समीर की डेनमार्क ओपन में अच्छी शुरूआत

ओडेन्से, 19 अक्टूबर पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत और भारत के ही समीर वर्मा ने डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरूष एकल वर्ग में जीत के साथ शुरूआत की ।

श्रीकांत ने 2017 में यहां खिताब जीता था । उन्होंने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21 . 14, 21 . 11 से हराया । वहीं 28वीं रैंकिंग वाले समीर ने थाईलैंड के 21वीं रैंकिंग वाले कुन्लावुट विदितसर्न को 21 . 17, 21 . 14 से मात दी ।

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना दूसरे दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से हो सकता है । वहीं समीर डेनमार्क के तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोंसेन से खेल सकते हैं ।

पुरूष युगल में मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को मलेशिया के गो जे फेइ और नूर इजुद्दीन ने 21 . 18, 21 . 11 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srikanth and Sameer have a good start at Denmark Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे