श्रीहरि ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया, लेकिन तोक्यो ओलंपिक का ‘ए’ कट हासिल करने से चूके

By भाषा | Updated: June 25, 2021 22:26 IST2021-06-25T22:26:50+5:302021-06-25T22:26:50+5:30

Srihari sets national record but misses out on 'A' cut of Tokyo Olympics | श्रीहरि ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया, लेकिन तोक्यो ओलंपिक का ‘ए’ कट हासिल करने से चूके

श्रीहरि ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया, लेकिन तोक्यो ओलंपिक का ‘ए’ कट हासिल करने से चूके

नयी दिल्ली, 25 जून भारत के स्टार तैयाक श्रीहरि नटराज शुक्रवार को इटली के रोम में सेटे कोली ट्राफी के लिये 100 मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक स्पर्धा में ‘ए’ ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय हासिल करने से चूक गये।

बेंगलुरू के 20 साल के तैराक ने 53.90 सेकेंड के समय से 100 मीटर पुरूष बैकस्ट्रोक स्पर्धा में अपना राष्ट्रीय रिकार्ड बेहतर किया। लेकिन यह तोक्यो ओलंपिक के लिये कट हासिल करने के ‘ए’ समय के लिये काफी नहीं था जो 53.85 सेकेंड है।

एक अन्य भारतीय तैराक अद्वेत पागे ने भी राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। उन्होंने अमेरिका के लास एंजिलिस में क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता की पुरूष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 15:23.66 सेकेंड का समय निकाला।

अद्वेत पहले ही 800 मीटर फ्रीस्टाइल में बी क्वालीफिकेशन समय हासिल कर चुके हैं, इस तरह उन्होंने 1500 मीटर में भी ‘बी’ क्वालीफिकेशन कट हासिल किया।

श्रीहरि के लिये ए कट हासिल करने का यह अंतिम मौका था क्योंकि तोक्यो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन समय रविवार को खत्म हो रहा है।

हालांकि श्रीहरि ‘यूनिवर्सैलिटी’ स्थान के लिये नामांकित किये जा चुके हैं, वह ओलंपिक में भाग ले सकते हैं, अगर किसी अन्य भारतीय पुरूष तैराक ने खेलों के लिये क्वालीफाई नहीं किया या फिर उन्हें बी क्वालीफिकेशन समय के आधार पर फिना द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया।

साजन प्रकाश ने 2016 रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, वह शनिवार को रोम में प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वह पुरूषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में ए क्वालीफिकेशन समय हासिल करने की कोशिश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srihari sets national record but misses out on 'A' cut of Tokyo Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे