थिरिमाने की जुझारू पारी से इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका का संघर्ष जारी

By भाषा | Published: January 16, 2021 07:44 PM2021-01-16T19:44:26+5:302021-01-16T19:44:26+5:30

Sri Lanka's struggle against England continues with Thirimane's combative innings | थिरिमाने की जुझारू पारी से इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका का संघर्ष जारी

थिरिमाने की जुझारू पारी से इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका का संघर्ष जारी

गॉल (श्रीलंका), 16 जनवरी (एपी) सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने (189 गेंद में नाबाद 76 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर श्रीलंका ने शुरूआती टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां इंग्लैंड से पहली पारी में 286 रन से पिछड़ने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 156 रन बनाकर अपना संघर्ष जारी रखा है।

श्रीलंका की टीम अब भी इंग्लैंड से 130 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हुए है।

कप्तान जो रूट (228) की करियर की चौथी दोहरी शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 421 रन बनाये। रूट ने 321 गेंद की अपनी पारी में 18 चौके और एक छक्का लगाया। दिलरुवान परेरा (109 रन पर चार विकेट) की गेंद पर उनके आउट होने के साथ ही लंच से पहले इंग्लैंड की पहली पारी खत्म हुई।

वह क्रिस गेल (333), वीरेन्द्र सहवाग (नाबाद 201) और मुशफिकर रहीम (200) के बाद गॉल के मैदान पर दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

श्रीलंका की पहली पारी 135 रन पर सिमट गयी थी।

थिरिमाने ने पहले विकेट के लिए कुशल परेरा (62) के साथ 101 रन की साझेदारी की। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में छह चौके लगाये।

परेरा ने 109 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया । उन्होंने 91 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि टेस्ट करियर का 21वां शतक पूरा करने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर चोटिल हो गये। वह दिन के आखिरी सत्र में सैम कुरेन की गेंद पर जैक लीच को कैच देकर वह आउट हुए।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आये कुशल मेंडिस 65 गेंद में सिर्फ 15 रन बनाकर लीच का शिकार बने। उन्होंने थिरिमाने के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 320 रन से की थी। कल के नाबाद बल्लेबाज जोस बटलर 30 रन बनाकर असिता फर्नांडो (44 रन पर दो विकेट) का शिकार बने। फर्नांडो ने अगली गेंद पर कुरेन को खाता खोले बगैर बोल्ड किया जबकि डोम बेस भी खाता खोले बगैर रन आउट हो गये।

इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka's struggle against England continues with Thirimane's combative innings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे