श्रीलंका ने ट्वेंटी20 विश्व कप के लिये टीम चुनी
By भाषा | Updated: September 12, 2021 15:08 IST2021-09-12T15:08:18+5:302021-09-12T15:08:18+5:30

श्रीलंका ने ट्वेंटी20 विश्व कप के लिये टीम चुनी
कोलंबो, 12 सितंबर (एपी) श्रीलंका ने अगले महीने खेले जाने वाले ट्वेंटी20 विश्व कप के लिये युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम का चयन किया।
टीम में 15 खिलाड़ियों के अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी हैं। टीम में पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल, मौजूदा कप्तान दासुन शनाका और सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा हैं।
टीम में छह बल्लेबाज, पांच आल राउंडर और चार गेंदबाज हैं।
टीम इस प्रकार है :
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, कुसाल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, वानिंदु हसारंगा, कामिंदु मेंडिस, चमिका करूणारत्ने, नुआन प्रदीप, दुशमंता चामिरा, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरू मादुशंका, महीश थिकशाना।
रिजर्व खिलाड़ी : लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।