Sports Top Headlines: वनडे सीरीज से पहले विंडीज के कोच सस्पेंड, शार्दुल की जगह उमेश को मिली जगह

By विनीत कुमार | Published: October 17, 2018 07:16 AM2018-10-17T07:16:06+5:302018-10-17T07:16:06+5:30

Sports Top News: अबू-धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की वापसी, जानिए 15 अक्टूबर को खेल में सुर्खियों में रहीं खबरें

sports top headlines news in hindi 17th october 2018 | Sports Top Headlines: वनडे सीरीज से पहले विंडीज के कोच सस्पेंड, शार्दुल की जगह उमेश को मिली जगह

Sports Headlines

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी वेस्टइंडीज की टीम को वनडे सीरीड से पहले झटका लगा है। टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ भारत के साथ पहले दो वनडे मैचों के लिए सस्पेंड कर दिये गये हैं। यह फैसला लॉ के आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की वजह से लिया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)

फखर और सरफराज ने पाकिस्तान की कराई वापसी

फखर जमान और पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद अब्बास ने चार ओवरों में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को अबू धबी में जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत से रोक दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 7 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 20 रन बना चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने एरॉन फिंच 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अब्बास ने उस्मान ख्वाजा (3) और पीटर सिडल (4) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दो शुरुआती झटके दिए। (पूरी खबर पढ़ें)

विंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उमेश यादव टीम में

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट में दस विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज उमेश यादव को चोटिल शार्दुल ठाकुर के स्थान पर कैरेबियाई टीम के साथ होने वाले पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में रखा है। ठाकुर मांसपेशियों के कारण वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।' (पूरी खबर पढ़ें)

डेनमार्क ओपन: साइना दूसरे दौर में, सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर

साइना नेहवाल को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के शुरूआती मैच में जीत दर्ज करने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। साइना ने हांगकांग की एंगान यि चियुंग को 20 - 22, 21 - 17, 24- 22 से हराया। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु अमेरिका की बेइवान झांग से 17 - 21, 21- 16, 18 - 21 से हार गई। (पूरी खबर पढ़ें) 

भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप पर जयसूर्या की सफाई

श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने आईसीसी के भ्रष्टाचार मामले की जांच में साथ नहीं देने के आरोपों को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने खुद को हमेशा सच्चाई और पारदर्शिता के साथ पेश किया है। आईसीसी ने जयसूर्या पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता को तोड़ने के दो मामले दर्ज किए है, जिसमें उन पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप है। (पूरी खबर पढ़ें)

SAI कबड्डी कोच ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

भारतीय खेल संस्था (साइ) के प्रशिक्षण केन्द्र में लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ के आरोपी कोच ने यहां होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। दवांगेरे के पुलिस अधीक्षक आर चेतन ने मंगलवार को बताया, ‘साइ के बेंगलुरु केंद्र में वरिष्ठ कबड्डी कोच रूद्राप्पा वी होसमानी ने सोमवार को हरिहारा स्थित एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था।’ (पूरी खबर पढ़ें)

English summary :
West Indies cricket team, who lost the Test series against India, has got a shocking news before the start of the ODI series. West Indies Team coach Stuart Law has been suspended for the first two ODIs against India. This decision has been taken because of the violation of the Code of Conduct of the ICC Law. Get Top Headlines, Top Stories, Sports News Wrap-up, Highlights from the sports world.


Web Title: sports top headlines news in hindi 17th october 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे