डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल दूसरे दौर में, सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर

By भाषा | Published: October 16, 2018 07:51 PM2018-10-16T19:51:07+5:302018-10-16T19:51:07+5:30

साइना नेहवाल ने 81 मिनट तक चले मुकाबले में चियुंग से मिली कड़ी चुनौती का डटकर सामना किया।

denmark open saina nehwal in second round beating hong kong ngan yi cheung | डेनमार्क ओपन: साइना नेहवाल दूसरे दौर में, सिंधु पहले दौर में हारकर बाहर

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

ओडेंसे (डेनमार्क), 16 अक्टूबर:साइना नेहवाल को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के शुरूआती मैच में जीत दर्ज करने के लिये काफी पसीना बहाना पड़ा जबकि पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गई। साइना ने हांगकांग की एंगान यि चियुंग को 20 - 22, 21 - 17, 24- 22 से हराया।

वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु अमेरिका की बेइवान झांग से 17 - 21, 21- 16, 18 - 21 से हार गई।  साइना ने 81 मिनट तक चले मुकाबले में चियुंग से मिली कड़ी चुनौती का डटकर सामना किया। दोनों की आखिरी बार टक्कर 2016 में हुई थी जिसमें साइना हार गई थी।

तीनों गेम कांटे के रहे और एक एक अंक के लिये दोनों खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। साइना ने आखिरी गेम में लय बरकरार रखकर बाजी मारी। 

वहीं सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। यहां लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधु को झांग से हार झेलनी पड़ी। अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधु को हराया था। 

रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह जापान ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पायी थी जहां उन्हें गाओ फैंगजी ने हराया। यही नहीं चाइना ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में उन्हें चीन की चेन युफेई से हार झेलनी पड़ी थी। 

Web Title: denmark open saina nehwal in second round beating hong kong ngan yi cheung

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे