Sports Top Headlines: साहा की होगी कंधे की सर्जरी, स्टोक्स हो सकते हैं टेस्ट सीरीज से बाहर, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By सुमित राय | Published: July 20, 2018 07:26 AM2018-07-20T07:26:23+5:302018-07-20T07:26:23+5:30

खेल की किन खबरों ने गुरुवार (19 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 20th july 2018 and updates | Sports Top Headlines: साहा की होगी कंधे की सर्जरी, स्टोक्स हो सकते हैं टेस्ट सीरीज से बाहर, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

sports top headlines news 20th july 2018 and updates

नई दिल्ली, 20 जुलाई। इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की चोट को लेकर नया खुलासा हुआ है। पहले कहा जा रहा था कि साहा को अंगुली में मामूली चोट है और वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे। लेकिन अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया है कि साहा के कंधे में चोट है और उनके करियर पर खतरा मंडरा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

पहले दो टेस्ट से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का ये धमाकेदार खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड की टीमें 1 अगस्त से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लिए तैयारियों में जुटी हैं। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि शुरुआती दो मैचों से इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी बाहर हो सकता है। इंग्लैंड के धमाकेदार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

बीसीसीआई ने स्टिंग में रिश्वत मांगने के आरोपी को किया निलंबित

बीसीसीआई ने आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला के निजी स्टाफ के एक सदस्य को खिलाड़ियों के चयन के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में मामले की जांच तक निलंबित कर दिया। इस मामले का खुलासा एक स्टिंग आपरेशन में हुआ था। उत्तर प्रदेश के एक हिन्दी समाचार चैनल ने शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा की कथित बातचीत का प्रसारण किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

फोर्ब्स लिस्ट: 1972 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ये खिलाड़ी है दुनिया में टॉप पर, कोहली को नहीं मिली जगह

फोर्ब्स द्वारा जारी 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में अमेरिकी बॉक्सर फ्लॉएड मेवेदर दुनिया में पहले नंबर पर हैं। लेकिन दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में इस बार किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है।  (पढ़ें पूरी खबर)

धोनी की बैटिंग पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल, अपने पूर्व कप्तान को दी ये सलाह

एमएस धोनी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में अपनी धीमी बैटिंग के लिए आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। संयोग से टीम इंडिया पहला मैच जोरदार तरीके से जीतने के बाद आखिरी दो मैचों में हारते हुए वनडे सीरीज 2-1 से गंवा बैठी। अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी धोनी की बैटिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी धीमी बैटिंग से साथी बल्लेबाजों को भी पिच पर राहत की सांस लेने का मौका नहीं मिलता है। (पढ़ें पूरी खबर)

अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी थी सबकी निगाहें, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ असली हीरो बना यह क्रिकेटर

भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका की अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में सभी की निगाहें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर टिकी थी, लेकिन इस में कोई और खिलाड़ी ही स्टार बन गया। आयुष बदोनी नाम के इस खिलाड़ी ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए चार विकेट अपने नाम किया। इसके बाद उसके बल्लेबाजी में धमाल मचाते हुए 185 रनों की नाबाद पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)

Web Title: sports top headlines news 20th july 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे