मणिपुर में खेल गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिये बंद
By भाषा | Updated: April 28, 2021 20:53 IST2021-04-28T20:53:14+5:302021-04-28T20:53:14+5:30

मणिपुर में खेल गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिये बंद
इम्फाल, 28 अप्रैल मणिपुर सरकार ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण देश में खेल गतिविधियां अनिश्चितकाल के लिये बंद करने का फैसला किया है ।
अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सलाहकार समिति के सुझाव पर यह फैसला लिया गया है।
युवा कार्य और खेल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कमिश्नर बॉबी वाइखोम ने कहा ,‘‘ प्रदेश में हर तरह की खेल गतिविधियां तुरंत प्रभाव से बंद कर दी गई है ।’’
मणिपुर में बुधवार को 259 नये मामले दर्ज किये गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।