Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal: 89वें मिनट में गोल और पहली बार फाइनल में स्पेन, स्वीडन को 2-1 से हराया, इस टीम से 20 अगस्त को खिताबी मुकाबला

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 15, 2023 07:45 PM2023-08-15T19:45:55+5:302023-08-15T19:47:13+5:30

Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal: ओल्गा कार्मोना के 89वें मिनट में किये गये गोल से स्पेन ने मंगलवार को यहां स्वीडन को 2-1 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal Captain Olga Carmona’s goal 89th minute lifted La Roja 2-1 victory over Sweden final 20 august final match | Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal: 89वें मिनट में गोल और पहली बार फाइनल में स्पेन, स्वीडन को 2-1 से हराया, इस टीम से 20 अगस्त को खिताबी मुकाबला

file photo

Highlights स्पेन पहली बार महिला विश्व कप चैंपियनशिप के लिए खेलेगा। मंगलवार को सेमीफाइनल में स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। ओल्गा कार्मोना ने कमाल कर दिया।

Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal: 89वें मिनट में गोल और फाइनल में स्पेन की टीम पहुंच गई। ओल्गा कार्मोना ने कमाल कर दिया। मंगलवार को सेमीफाइनल में स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। स्पेन पहली बार महिला विश्व कप चैंपियनशिप के लिए खेलेगा।

रविवार को सिडनी में फाइनल में टूर्नामेंट के विजेता सह-मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से खेलेगा। रविवार को पहली बार विश्व कप चैंपियन मिल जाएगा। स्वीडन अब पांच में से चार सेमीफाइनल में हार चुका है। चौथे और तीसरे स्थान के लिए खेलेगा। स्पेन रविवार को सिडनी में होने वाले फाइनल में टूर्नामेंट के सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

फीफा रैंकिंग में सातवें नंबर की टीम स्पेन के पास अब पहली बार विश्व चैंपियन बनने का मौका होगा। दूसरे नंबर की टीम स्वीडन के बाहर हो जाने से अब स्पेन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रैंकिंग वाली टीम बन गई है। स्वीडन का यह विश्वकप में पांचवा सेमीफाइनल मैच था। इनमें से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीम 80 मिनट तक गोल रहित बराबरी पर थी और मैच के तीनों गोल अंतिम 10 मिनट में किए गए। नीदरलैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अतिरिक्त समय में निर्णायक गोल करने वाली 19 वर्षीय सलमा पारलुएलो ने स्वीडन के खिलाफ 81वें मिनट में गोल करके स्पेन को बढ़त दिलाई।

स्पेन की खुशी हालांकि जल्द ही काफूर हो गई क्योंकि रेबेका ब्लोमक्विस्ट ने 88वें मिनट में स्वीडन की तरफ से बराबरी का गोल दाग दिया। लेकिन मैच में अभी रोमांच बचा हुआ था। इसके 90 सेकंड बाद कार्मोना ने स्वीडन की गोलकीपर जेसीरा मुसोविच को छकाकर निर्णायक गोल कर दिया। 

Web Title: Spain vs Sweden FIFA Women’s World Cup 2023 semifinal Captain Olga Carmona’s goal 89th minute lifted La Roja 2-1 victory over Sweden final 20 august final match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे