कोरोना संक्रमण ने किया जॉन हिगिन्स को निराश, 25 साल में पहली बार नहीं ले सके विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा

By भाषा | Published: April 20, 2020 08:16 AM2020-04-20T08:16:28+5:302020-04-20T08:16:28+5:30

कोरोना वायरस के चलते माना जा रहा है कि चैम्पियनशिप जुलाई में हो सकती है लेकिन हिगिन्स की पांचवीं बार विश्व खिताब जीतने की उम्मीद भी अब थम गयी है।

Snooker: Higgins 'heartbroken' to miss World Championship | कोरोना संक्रमण ने किया जॉन हिगिन्स को निराश, 25 साल में पहली बार नहीं ले सके विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा

कोरोना संक्रमण ने किया जॉन हिगिन्स को निराश, 25 साल में पहली बार नहीं ले सके विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा

चार बार के चैम्पियन जॉन हिगिन्स ने कहा कि वह 25 साल में पहली बार स्नूकर की विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाने से काफी निराश हैं, हालांकि वह कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई परिस्थितियों की गंभीरता को समझते हैं, जिसकी वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेला जा रहा है।

इस चैम्पियनशिप को शनिवार से इंग्लैंड के शेफील्ड में क्रूसिबल थिएटर में शुरू होना था और पिछले तीन चरण में उप विजेता रहे हिगिन्स इसमें प्रबल दावेदारों में से एक होते। ब्रिटेन में लॉकडाउन के चलते दुनिया भर में खेल प्रतियोगितायें बंद हो गयी है, जिसमें स्नूकर भी शामिल है।

ऐसी बातें चल रही हैं कि चैम्पियनशिप जुलाई में हो सकती है लेकिन हिगिन्स की पांचवीं बार विश्व खिताब जीतने की उम्मीद भी अब थम गयी है। स्कॉटलैंड के हिगिन्स (44 वर्ष) ने टूर्नामेंट के प्रायोजक बेटफ्रेड ने कहा, ‘‘पिछले 25 वर्षों में मैं इस समय खुद को शेफील्ड जाने के लिये तैयार करता हूं। मैंने एक साल भी इसे नहीं छोड़ा और मेरी उम्र के आधे से ज्यादा वर्षों मैंने इसमें शिरकत की है। ’’

Web Title: Snooker: Higgins 'heartbroken' to miss World Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे