कोरोना नियम तोड़ने के आरोप में छह बाहर

By भाषा | Updated: August 1, 2021 12:52 IST2021-08-01T12:52:33+5:302021-08-01T12:52:33+5:30

Six out for breaking Corona rules | कोरोना नियम तोड़ने के आरोप में छह बाहर

कोरोना नियम तोड़ने के आरोप में छह बाहर

तोक्यो, एक अगस्त (एपी) तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बनाये गए नियमों का उल्लंघन करने वाले छह लोगों को बाहर कर दिया है जिनमें जॉर्जिया के दो रजत पदक विजेता शामिल हैं ।

खेलों के मुख्य कार्यकारी तोशिरो मूतो ने कहा कि जॉर्जिया के दो जूडो खिलाड़ी बाहर घूमने चले गए जो ओलंपिक में स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल संबंधी प्लेबुक का उल्लंघन है ।

वाजा एम और लाशा एस को मंगलवार को उनकी प्रतिस्पर्धा खत्म होने के बाद तोक्यो टावर के पास देखा गया ।

मूतो ने कहा कि जॉर्जिया दूतावास ने इसके लिये माफी मांगी है ।

बाकी चार में ब्रिटेन और अमेरिका के ठेकेदार शामिल हैं जो ओलंपिक शुरू होने से पहले कथित तौर पर कोकीन के सेवन के दोषी पाये गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six out for breaking Corona rules

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे