सिंगापुर रेस रद्द, तुर्की ग्रां प्री की फार्मूला वन कैलेंडर में वापसी
By भाषा | Updated: June 25, 2021 15:57 IST2021-06-25T15:57:19+5:302021-06-25T15:57:19+5:30

सिंगापुर रेस रद्द, तुर्की ग्रां प्री की फार्मूला वन कैलेंडर में वापसी
लंदन, 25 जून (एपी) सिंगापुर रेस के रद्द होने के बाद तुर्की ग्रां प्री की इस साल फार्मूला वन कैलेंडर में वापसी होगी और ऐसा दूसरी बार होगा।
फार्मूला वन अध्यक्ष स्टेफानो डोमेनिकाली ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हमें फिर से दुनिया में सर्वश्रेष्ठ ट्रैक में से एक में एक और शानदार रेस देखने की उम्मीद है। ’’
कोरोना वायरस महामारी के कारण सुरक्षा और ‘लॉजिस्टिक’ चिंताओं के कारण सिंगापुर स्ट्रीट सर्किट में रात की रेस रद्द हो गयी जिसके बाद इस्तांबुल पार्क सर्किट रेस आयोजित की जायेगी।
यह तुर्की ग्रां प्री का नौंवा चरण होगा। रेस 2005 से 2011 तक प्रत्येक वर्ष आयोजित की गयी थी लेकिन महामारी के कारण अन्य प्रतियोगिताओं के रद्द होने के बाद यह पिछले साल फिर से शुरू हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।