सिंधू ने कांस्य पदक मैच में अपने रक्षण में 200 प्रतिशत दिया : कोच पार्क

By भाषा | Published: August 1, 2021 09:48 PM2021-08-01T21:48:04+5:302021-08-01T21:48:04+5:30

Sindhu gave 200 per cent to her defense in bronze medal match: Coach Park | सिंधू ने कांस्य पदक मैच में अपने रक्षण में 200 प्रतिशत दिया : कोच पार्क

सिंधू ने कांस्य पदक मैच में अपने रक्षण में 200 प्रतिशत दिया : कोच पार्क

नयी दिल्ली, एक अगस्त भारत के विदेशी बैडमिंटन कोच पार्क ताइ सांग को बहुत खुशी है कि ओलंपिक से पहले पी वी सिंधू के रक्षात्मक कौशल पर कई सत्र तक काम करने का फायदा तोक्यो ओलंपिक में मिला जहां वह रविवार को कांस्य पदक जीतने में सफल रही।

रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता सिंधू ने चीन की ही बिंग जियाओ को हराकर महिला एकल कांस्य पदक अपने नाम किया।

पार्क ने सिंधू के रक्षण पर काफी काम किया था और उन्होंने कहा कि इसका अब फायदा मिला।

पार्क ने पीटीआई से कहा, ‘‘सिंधू की कमजोरी उसका डिफेन्स था। उसके आक्रमण में कोई समस्या नहीं थी। प्रत्येक खिलाड़ी, प्रत्येक कोच जानता है कि आज उसका रक्षण 200 प्रतिशत सही था। यह बेहतरीन था। यहां तक सेमीफाइनल को छोड़कर पूरे टूर्नामेंट में उसका रक्षण शानदार रहा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम नेट पर उसके खेल और रक्षण पर काम कर रहे हैं और मुझे खुशी है कि इसका फायदा मिला।’’

पार्क ने कहा कि सिंधू सेमीफाइनल में चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग के खिलाफ हार के बाद आंसू नहीं रोक पायी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘असल में सिंधू कल के मैच के बाद बहुत दुखी थी। वह बहुत बुरा महसूस कर रही थी और वह रोयी भी। मैंने कहा कि हमें अब कांस्य पदक पर ध्यान देना होगा और यह शानदार मैच रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sindhu gave 200 per cent to her defense in bronze medal match: Coach Park

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे