लाइव न्यूज़ :

सिंधू और प्रणीत इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में, श्रीकांत हारे

By भाषा | Updated: November 25, 2021 20:58 IST

Open in App

बाली, 25 नवंबर शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधू और बी साई प्रणीत ने गुरूवार को यहां इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन पूर्व चैम्पियन किदाम्बी श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गये।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को महिला एकल के दूसरे दौर के मैच में जर्मनी की युवोने लि पर जीत दर्ज करने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने 850,000 डॉलर की पुरस्कार राशि के टूर्नामेंट में दुनिया की 26वें नंबर की खिलाड़ी को 37 मिनट में 21-12 21-18 से शिकस्त दी।

सिंधू का सामना अब क्वार्टरफाइनल में दक्षिण कोरिया की सिम युजिन से होगा।

प्रणीत ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव (70वीं रैंकिंग) की चुनौती एक घंटे 23 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17 14-21 21-19 से समाप्त की।

दुनिया के 16वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी का सामना अब ओलंपिक चैम्पियन और पूर्व नंबर एक डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से होगा।

दूसरे वरीय एक्सेलसेन ने श्रीकांत को 37 मिनट में 21-14 21-18 से शिकस्त दी।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की छठी वरीयता प्राप्त पुरूष जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी पर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्होंने कांग मिन्हयुक और सियो सेयुंगजाय पर 21-15 19-21 23-21 से जीत दर्ज कर अंतिम आठ में प्रवेश किया।

भारतीय जोड़ी (11वीं रैंकिंग) का सामना अब मलेशिया के गोह जे फेई और नूर इजुद्दीन की जोड़ी से होगा।

लि के खिलाफ पहली बार खेल रहीं दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू शुरू से पूरी तरह से नियंत्रण में दिखीं।

सिंधू का दबदबा इस तरह का था कि दो बार की इस ओलंपिक पदक विजेता ने पहला गेम आसानी से अपने नाम कर लिया जिसमें उन्होंने लगातार सात अंक जुटाये।

दूसरे गेम में हालांकि लि ने अच्छी वापसी की कोशिश की जिससे यह गेम बराबर की टक्कर वाला रहा। लेकिन सिंधू ने जर्मनी की खिलाड़ी को फायदा नहीं उठाने दिया और मैच जीत लिया।

प्रणीत ने अच्छी शुरूआत करते हुए 8-2 से बढ़त बना ली। लेकिन पोपोव ने लगातार सात अंक जुटाकर ब्रेक के बाद इसे 14-12 कर दिया। पर भारतीय खिलाड़ी ने संयम बरतते हुए पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरा गेम बराबरी का रहा जिसमें वह ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बनाने के बाद 15-14 तक पहुंच गये। पर लगातार छह अंक गंवाकर दूसरे गेम में हार गये।

निर्णायक गेम में प्रणीत 11-7 से आगे थे, पर पोपोव ने सात अंक जुटाकर बढ़त बना ली। पर प्रणीत ने हार नहीं मानी और अंत में मैच जीत लिया।

दूसरे दौर के एक अन्य मैच में एक्सेलसेन ने कोर्ट का बखूबी इस्तेमाल कर श्रीकांत को काफी दौड़ाया। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी की गलती का इंतजार किया और कुछ बेहतरीन कोण लेते रिटर्न से उन्हें परेशान किया। इस तरह उन्होंने 37 मिनट में श्रीकांत को हरा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

क्राइम अलर्टदिसंबर 2024 और मार्च 2025 के बीच 7वीं कक्षा की छात्रा से कई महीने तक बलात्कार, 15 वर्षीय पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, 34 वर्षीय आरोपी राजेश अरेस्ट

क्रिकेटIND W vs SL W 1st T20I: विश्व विजेता टीम ने जीत से की शुरुआत, श्रीलंका को 32 गेंद रहते 08 विकेट से हराकर 05 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली, स्मृति मंधाना के 4000 रन पूरे

पूजा पाठPanchang 22 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!