शुभंकर काजो क्लासिक में संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर

By भाषा | Updated: August 15, 2021 16:53 IST2021-08-15T16:53:14+5:302021-08-15T16:53:14+5:30

Shubhankar tied 19th in Kajo Classic | शुभंकर काजो क्लासिक में संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर

शुभंकर काजो क्लासिक में संयुक्त रूप से 19वें स्थान पर

केंट (ब्रिटेन), 15 अगस्त भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा काजो क्लासिक गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर के आखिरी होल में डबल बोगी कर के संयुक्त रूप से तीसरे स्थान से संयुक्त 19वें स्थान पर खिसक गये।

तीसरे दौर के 17वें होल के बाद उनका स्कोर छह अंडर था लेकिन उन्होंने दिन का अंत चार अंडर 68 के स्कोर के साथ किया। उनका कुल स्कोर सात अंडर का है।

उन्होंने दिन की शुरुआत बोगी और फिर दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और नौवें होल में बर्डी की। उन्होंने इसके बाद 12 वें और 16 वें होल में बर्डी लगाई लेकिन 18वें होल में डबल बोगी कर बैठे।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य भारतीय गगनजीत भुल्लर, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर और अजितेश संधू हालांकि कट हासिल करने में विफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar tied 19th in Kajo Classic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे