शुभंकर ने काजो क्लासिक में कट हासिल किया
By भाषा | Updated: August 14, 2021 12:52 IST2021-08-14T12:52:50+5:302021-08-14T12:52:50+5:30

शुभंकर ने काजो क्लासिक में कट हासिल किया
केंट (ब्रिटेन) , 14 अगस्त भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा शुक्रवार को यहां दूसरे दौर में आठ होल में चार बोगी के बावजूद काजो क्लासिक में कट हासिल करने में सफल रहे।
पच्चीस साल के शुभंकर संयुक्त 34वें स्थान पर चल रहे हैं।
दसवें होल से शुरुआत करने वाले शुभंकर 13वें, 14वें, 17वें और फिर दूसरे होल में बोगी कर गए। वह हालांकि 11वें और 12वें होल के अलावा चौथे से सातवें होल के बीच तीन बर्डी के साथ कट हासिल करने में सफल रहे।
भारत के गगनजीत भुल्लर (73-72), एसएसपी चौरसिया (75-71), शिव कपूर (76-70) और अजितेष संधू (76-76) हालांकि कट हासिल करने में विफल रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।