शुभंकर दुबई में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: January 31, 2021 22:32 IST2021-01-31T22:32:59+5:302021-01-31T22:32:59+5:30

Shubhankar finished joint 22nd in Dubai | शुभंकर दुबई में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे

शुभंकर दुबई में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे

दुबई, 31 जनवरी भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में एक ओवर 73 के स्कोर के साथ रविवार को यहां 2021 ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक टूर्नामेंट में संयुक्त 22वें स्थान पर रहे।

शुभंकर ने अंतिम दौर में तीन बर्डी की लेकिन चार बोगी भी कर गए जिससे उन्होंने टूर्नामेंट में पहली बार ओवर पार का स्कोर बनाया।

इससे पहले गगनजीत भुल्लर कट हासिल करने में नाकाम रहे थे।

इस बीच पॉल कैसी ने अंतिम दौर में 70 के स्कोर से चार शॉट की बढ़त के साथ अपना 15वां यूरोपीय टूर खिताब जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shubhankar finished joint 22nd in Dubai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे