शुभंकर डनहिल चैंपियनशिप में कट से चूके
By भाषा | Updated: October 3, 2021 13:27 IST2021-10-03T13:27:39+5:302021-10-03T13:27:39+5:30

शुभंकर डनहिल चैंपियनशिप में कट से चूके
सेंट एंड्रयूज, तीन अक्टूबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एल्फ्रेड डनहिल लिंक्स चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेला, पर इसके बावजूद कट में जगह बनाने से चूक गये।
शुभंकर ने पहले दौर में 70 और दूसरे दौर में 78 का कार्ड खेला था। वह लगातार आठ कट हासिल करने के बाद कट में जगह बनाने में असफल हुए हैं। इन आठ कट में वह दो बार शीर्ष 10 में रहे थे जबकि अन्य में वह शीर्ष 20 में पहुंचने में कामयाब हुए थे।
एक अन्य भारतीय अजीतेश संधू भी कट से चूक गये।
इंग्लैंड के डैनी विलेट ने तीन स्ट्रोक की बढ़त बनायी हुई है और वह अपने आठवें यूरोपीय टूर खिताब की कोशिश में जुटे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।